पथरगामा प्रखंड संसाधन केंद्र पथरगामा में शुक्रवार को प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण के प्रथम दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीआरपी, सीआरपी, विषय विशेषज्ञ व रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षक राजेश सिंह एवं सलीमुद्दीन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में मेरा विद्यालय मेरा अभिमान पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के तहत बताया गया कि आदर्श प्रार्थना सभा के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया कि प्रार्थना सभा पहली क्लास होती है. इसमें बच्चों को एक आदर्श प्रार्थना सभा में सभी आवश्यक चीजें शामिल करनी चाहिए. बताया गया कि एक आदर्श कक्षा हम कैसे बना सकते हैं, क्योंकि एक आदर्श कक्षा में ही बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सकती है. आदर्श शिक्षक के बारे में बताया गया कि शिक्षक को अपनी आदर्शता दिखानी चाहिए, क्योंकि शिक्षक के आदर्श गुण का बच्चों पर प्रभाव पड़ता है. बिंदु चेतना सत्र व अन्य विद्यालय में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस मौके पर आइसीआरडब्लू से मंजू कुमारी, मुन्ना कुमार डीडीओ रंजीत दुबे समेत तमाम प्रधानाध्यापक, सीआरपीबी, बीआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है