पोड़ैयाहाट के पुराना विवाह भवन को शुक्रवार को संवेदक द्वारा तोड़ दिया गया है. यहां पर अब नये सिरे से भवन बनेगा, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. नये विवाह भवन के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफटी फंड से ढाई करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इसी राशि से नये विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका कार्य कुछ ही दिनों में शुरू होगा. नये भवन के निर्माण के लिए पुराने भवन को गिराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नये भवन के निर्माण से यहां के लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. पोड़ैयाहाट वासियों को शादी समारोह अन्य सरकारी कार्यक्रम में सहूलियत होगी. मालूम हो कि नया विवाह भवन कई सुविधाओं से लैस होगा. शादी समारोह के प्रयोजन के लिए इस विवाह भवन का निर्माण किया जायेगा.
निर्माण के महज 15 वर्ष में ही जर्जर हो गया था भवन
पुराने विवाह भवन का निर्माण 2009 में तत्कालीन राज्यसभा सदस्य एसएस अहलूवालिया की निधि से 40 लाख रुपये की लागत से किया गया था. महज 15 साल में ही भवन पूरी तरह जर्जर हो गया था. भवन का छत भी हिलता था, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा नये भवन निर्माण की मांग की जाने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार भवन निर्माण को लेकर राशि खर्च करती है. मगर सरकार की योजना ठेकेदारी की भेंट चढ़ जाती है. ग्रामीणो ने मांग किया कि जो नये सिरे से निर्माण प्रक्रिया की जा रही है, वह प्राक्कलन के अनुरूप किया जाये, ताकि भवन कम से कम 50 वर्षों तक टीके. मालूम हो कि पोड़ैयाहाट विधायक द्वारा नये विवाह भवन निर्माण का शिलान्यास 10 मार्च 2024 को किया गया है.क्या कहते है मुखिया
पूरे पोड़ैयाहाट के लिए विवाह भवन काम में आता है. चाहे शादी समारोह हो या सरकारी व राजनीतिक कार्यक्रम कम खर्च में ही लोगों का काम निकल जाता है. इसलिए कार्य शुरू होने से पहले मेरी मांग है कि कार्य प्राक्कलन के अनुरूप होना चाहिए.
-अनुपम भगत उर्फ लड्डू मुखिया पोड़ैयाहाटB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है