20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : 38 दुकानों को हटाने पहुंची टीम, दुकानदारों के आग्रह पर 15 दिनों की मिली मोहलत

चक्रधरपुर स्टेशन. रेलवे ने दुकानों की बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिये

चक्रधरपुर. रेलवे स्टेशन क्षेत्र की दुकानों को हटाने के लिए रेलवे ने 10 जनवरी की तिथि तय की गयी थी. शुक्रवार को रेलवे की प्रशासनिक टीम निर्धारित समय पर पहुंच गयी. कार्यकारी दंडाधिकारी के पहुंचने के बाद दुकानों को हटाने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू की गयी. इसी दौरान दुकानदारों ने आग्रह किया कि दुकानों को खाली करने के लिये 15 दिनों की मोहलत दी जाये. इस पर काफी देर तक रेलवे अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व दुकानदारों के बीच वार्ता हुयी. रेलवे की ओर से कहा गया कि आपलोगों को दो माह तक दुकान खाली करने की मोहल्लत दी गयी. इसके बाद भी खाली नहीं की. इसपर दुकानदारों ने रेलवे से लिखित रूप से भरोसा दिलाया कि 15 दिनों के अंदर सभी सभी दुकानों को खाली कर दिया जायेगा. वहीं कई दुकानदारों ने रेलवे से विस्थापित करने की मांग की. इस मौके पर कार्यकारी दंडाधिकारी सह सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, रेलवे के सहायक अभियंता राजीव कुमार, आइओडब्ल्यू मनीष कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन, आरपीएफ ओसी विक्रम सिंह व दर्जनों सुरक्षा बल व सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे. दुकानदारों ने दिन भर बंद रखीं दुकानें : रेलवे स्टेशन के दुकानदारों ने पूरा दिन अपनी दुकानों को बंद रखा. दुकान हटाने से पहले रेलवे ने सभी दुकानों की बिजली व पानी के कनेक्शन को काट दिया है. इसपर दुकानदारों ने रेलवे से बिजली व पानी बहाल करने की मांग की है.

रेलवे ने 38 दिन पहले दी थी नोटिस

रेलवे द्वारा दुकानदारों को सामान हटाने के लिए 38 दिन पहले नोटिस दी गयी थी. इसके अलावा गुरुवार रात में रेलवे द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया.

दुकानों को हटाकर रेलवे बनायेगी पार्किंग : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर स्टेशन का विकास किया जा रहा है. रेलवे द्वारा स्टेशन क्षेत्र की रेलभूमि को खाली कर फॉर लेन सड़क व वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किग की व्यवस्था करेगी. इसे लेकर रेलवे उच्चाधिकारियों का काफी दबाव है. साथ ही निर्धारित समय पर काम पूरा करने की चुनौती है.

रेलवे ने दुकानों के आगे की बैरिकेडिंग को हटाया

रेलवे स्टेशन क्षेत्र की दुकानों के आगे सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की गयी थी. इस बैरिकेडिंग को रेलवे ने शुक्रवार को हटा दिया है. बीच वाली बैरिकेडिंग को यथावत रखा गया है. वर्षों से रेलवे क्षेत्र में संचालित हैं 38 दुकानें : रेलवे ने सालों पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए दुकानों को स्थापित की थी. इसमें 13 दुकानें लीज व लाइसेंसी हैं, अन्य दुकानें रेलवे के नियमानुसार किराये देकर दुकानों का संचालन किया जा रहा है. इसमें नवल कुमार, अमोद प्रसाद, शंकर मुखी, सतीश यादव, रंजीत राय, शशिभूषण आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें