तांतनगर.तांतनगर में खरकई नदी घाट पर तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल से बदसलूकी और हत्या की धमकी मामले में पुलिस ने ओडिशा के रामबेड़ा, पोड़ा व विजय बासा गांव में छापेमारी की. पोड़ा गांव से एक आरोपी की पहचान की गयी, लेकिन वह फरार हो गया. इस दौरान झारखंड से सटे सभी बालू घाटों पर पुलिस पहुंची, लेकिन कहीं भी ट्रैक्टर नहीं मिला. झारखंड पुलिस की कार्रवाई से ओडिशा क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. दूसरी ओर, झारखंड क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टरों को चाईबासा की ओर जाते देखा गया.
जानकारी हो कि, बीते बुधवार को ओडिशा के बालू माफिया झारखंड सीमा से बालू खनन कर रहे थे. उन्हें मना करने पर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल से भिड़ गये. उन्हें जान से मारकर बालू में गाड़ने की धमकी दी. इससे संबंधित वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को तांतनगर ओपी भेजा है.निगरानी के बाद भी बालू का अवैध खनन जारी
ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल तांतनगर क्षेत्र के सभी बालू घाटों पर निगरानी कर रहे हैं. इसके बावजूद झारखंड में बालू के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग रहा है. माफिया तांतनगर घाट से बालू खनन कर उकुगुटू, लोवाहातू, रोलडीह होते हुए कोकचो मुख्य सड़क से चाईबासा के लिए धड़ल्ले से ट्रैक्टरों से पहुंचा रहे हैं. इस पर अंकुश जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है