चाईबासा.चाईबासा के जेएमपी चौक के पास शहर के दूसरे अंडरपास के निर्माण की प्रक्रिया बिना ड्राइंग के ही शुरू कर दी गयी है. इसके तहत इस चौक के पास भूमि का सीमांकन किया गया. इसमें दर्जनभर अवैध मकान पाये गये. इन मकानों को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी. यह अंडरपास जेएमपी चौक के रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया जायेगा. यह अंडरपास चार-पांच माह में बनकर तैयार हो जायेगा. अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे लोगों को हटने का निर्देश दे दिया गया था. निर्देश के बाद लोगों ने खुद ही कच्चे मकानों को जमींदोज करना शुरू कर दिया. अचरज की बात यह है कि सभी कच्चे घरों के ऊपर से बिजली का तार झूल रहा था. बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर घरों को तोड़ने का काम करते रहे.
अंडरपास के निर्माण से लोगों में खुशी
अंडरपास के निर्माण की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड गयी है. क्योंकि इस इलाके के लोगों को डीवीसी कॉलोनी व डालिया मार्चा जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी. लोगों को रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता था. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.कोट
जेएमपी चौक के पास अंडरपास बनेगा. इस अंडरपास के निर्माण पर कितनी राशि खर्च होगी, इसकी ड्राइंग अभी मेरे पास नहीं आयी है. ड्राइंग मिलने के बाद ही इससे संबंधित जानकारी दी जा सकेगी. –
रंजीत सिंह, आइडब्ल्यूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है