Jamshedpur News :
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के सदस्यता ग्रहण समारोह में जमशेदपुर से काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया और उनसे मिलकर बधाई दी. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के नेतृत्व में रघुवर दास का उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. स्वागत समारोह में शौर्य संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा, अमित मिश्रा, संदीप शर्मा, ललन यादव, अमित अग्रवाल, पप्पू सिंह, बीके सिंह, जितेंद्र सिंह जॉनी, कुलवंत सिंह बंटी, मंजीत सिंह गिल, बंटी सिंह, नारायण, संजय शर्मा, रोशन, विनोद गुप्ता समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुंचे. सुबह नौ बजे ही सभी जमशेदपुर से अपने निजी वाहनों से रांची स्थित रघुवर दास के आवास के लिए रवाना हो गये थे. वहां से जुलूस की शक्ल में प्रदेश कार्यालय पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है