20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कम संसाधन में चल रहे अस्पताल

बहरागोड़ा में केंद्रीय टीम ने सीएचसी, रामचंद्रपुर-मानुषमुड़िया पीएचसी में जांच की

बहरागोड़ा/बरसोल . स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अंतर्गत पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीआरसी) की केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामचंद्रपुर व मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीम ने इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोग्राम रिपोर्ट, साफ-सफाई, टीकाकरण, प्रसव कक्ष,ओटी समेत सभी विभागों की जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में कम सुविधा में बेहतर इलाज की बात कही. टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगन्नाथपुर और खंडामौदा का भी निरीक्षण किया. केंद्रीय टीम के सदस्यों ने केंद्र सरकार से संचालित एनएचएम के तहत प्राथमिक हेल्थ सेंटर की जांच की. केंद्र सरकार से उपलब्ध संसाधन के अनुरूप संचालन के बारे में जाना. सरकारी योजना को धरातल पर कितना लागू किया गया, इसकी जानकारी ली.

मौके पर केंद्रीय टीम में डॉ राहुल व आदर्श कुमार प्रज्ञा समेत जिले से आयी टीम में डॉ दिलीप कुमार, डीपीएम विनय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक दुर्गा उरांव, प्रखंड लेखा प्रबंधक शमा प्रसाद महापात्र, डाटा प्रबंधक सुभेंदु बोस, एएनएम नीलम टोप्पो, शांति मुखी, हेमवती महतो, प्रशांत मंडल आदि उपस्थित थे.

अनुमंडल अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर 28 को

घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन 28 जनवरी को होगा. जमशेदपुर से दिव्यांगता जांच के लिए चिकित्सकों की टीम आयेगी. दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें