पति ने पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म गढ़ी थी लूटपाट की कहानी बीरभूम के मोहम्मद बाजार की घटना बीरभूम. जिले के मोहम्मद बाजार थाना इलाके के सेकेंडा ग्राम के रायपुर नहर के पास गत मंगलवार को पुलिस ने एक महिला के शव के साथ हाथ पैर बंधी अवस्था में उसके पति को बरामद किया था. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मृत सुचित्रा बागदी के पति संदीप दास ने पुलिस को बताया था कि कुछ अज्ञात लुटेरों ने ही लूटपाट के इरादे से उसकी पत्नी की हत्या कर दी और उसके हाथ पैर बांध कर छोड़ दिये. इस घटना के पहले दिन ही पुलिस को इस कहानी पर शक हो गया था क्योंकि लुटेरों ने कोई सामान नहीं लूटा था. मौके पर बाइक और मृत महिला के गले में सोने के आभूषण मौजूद थे. पुलिस पूछताछ में मृत सुचित्रा के पति ने अंततः स्वीकार किया कि उसी ने घटना को अंजाम दिया था. उसने ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है. संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी का विवाह से इतर प्रेम संबंध था. इसी शक में उसने अपने ससुराल से लौटते समय इस घटना को अंजाम दिया और स्वयं ही लूटपाट की कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने संदीप को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में संदीप दास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात संदीप अपनी पत्नी सुचित्रा बागदी के साथ मोहम्मद बाजार प्रखंड के सेकेड्डा गांव स्थित अपने ससुराल से अपने घर हिंगलो लौट रहा था. बीच रास्ते में बड़ी नहर के नीचे सरसों के खेत में सात माह पहले ब्याही गयी पत्नी की लाश पायी गयी थी. आरा मशीन पर काम करने वाले संदीप ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि चार लोग बाइक पर आये और लूटपाट के लिए उसकी पत्नी को जमीन पर मार कर छोड़ दिया. लेकिन गुरुवार को सिउड़ी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 27 वर्षीय संदीप पुलिस की पूछताछ में टूट गया और देर शाम को उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. सुचित्रा के पिता नित्य बागदी ने दामाद के नाम से शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच की कि संदीप का मोबाइल टावर कितने समय तक सक्रिय था. इस जांच के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि संदीप ही हत्यारा है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साढ़े तीन साल के प्यार सुचित्रा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. कुछ दिनों के बाद संदीप को पता चला कि सुचित्रा पहले से ही दूसरे युवक से प्रेम करती थी. विवाह के बाद भी सुचित्रा की उक्त युवक से बातचीत जारी थी. इसी शक में संदीप ने यह सब षडयंत्र रचा. पुलिस ने शुक्रवार को संदीप को सिउड़ी कोर्ट में पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है