मृतक रसायन विज्ञान विभाग में जूनियर तकनीशियन थे
प्रतिनिधि, खड़गपुर.
आइआइटी खड़गपुर परिसर में मौजूद क्वार्टर में एक जूनियर तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसका शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. आइआइटी के मुताबिक, मृतक का नाम साकिर अली मोल्ला (29) है. वह रसायन विज्ञान विभाग में जूनियर तकनीशियन था और प्रयोगशाला में सहायक के रूप मे काम करता था. आइआइटी सूत्रों के मुताबिक साकिर, दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाने के सामली गांव का रहने वाला था. वह 2022 में आइआइटी खड़गपुर में शामिल हुआ था.
वह आइआइटी कैंपस के क्वार्टर में रहता था. शुक्रवार की सुबह उसका शव क्वार्टर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती अनुमान है कि साकिर ने आत्महत्या की है. लेकिन आत्महत्या उसने क्यों की, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिवार को भी सूचना दे दी गयी है. सूचना मिलने के बाद परिजन खड़गपुर पहुंचे. परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जायेगी. यह पता लगाने की कोशिश की जायेगी कि साकिर किसी तरह के मानसिक अवसाद से पीड़ित तो नहीं था. हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले कुछ भी कहना संभव नहीं है. आइआइटी खड़गपुर की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. आइआइटी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पुलिस से घटना की पूरी जांच की मांग की है. इसके लिए वे हर तरह से सहयोग करेंगे. खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर कॉलेज अस्पताल एंड कालेज भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है