रांची. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में अनुबंध पर वित्त पदाधिकारी व वरीय लेखा अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए योग्य व्यक्ति से 24 जनवरी 2025 (अपराह्न तीन बजे) तक आवेदन मांगे गये हैं. नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जायेगी.
कार्यकुशलता पर होगा सेवा विस्तार
कार्यकुशलता के आधार पर एक वर्ष का और विस्तार दिया जा सकेगा. वित्त पदाधिकारी के दो पद पर नियुक्ति के लिए झारखंड वित्त सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी आवेदन कर सकते हैं, जबकि वरीय लेखा अंकेक्षण पदाधिकारी के एक पद के लिए महालेखाकार से सेवानिवृत्त वरीय लेखा अंकेक्षक/अंकेक्षण पदाधिकारी/झारखंड अंकेक्षण सेवा के पदाधिकारी आवेदन कर सकते हैं.
अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए आयु
आवेदन की आयु 24 जनवरी 2025 को अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए. इधर क्षेत्रीय साइंस सेंटर में क्यूरेटर के एक पद पर नियुक्ति के लिए 16 जनवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. अनुबंध पर नियुक्ति के लिए आवेदक की आयु 16 जनवरी 2025 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है