18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंक टॉयलेट से महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा

गणतंत्र दिवस समारोह को इस बार गांधी मैदान में बृहत स्तर पर मनाने की तैयारी है.

हिमांशु देव, पटना गणतंत्र दिवस समारोह को इस बार गांधी मैदान में बृहत स्तर पर मनाने की तैयारी है. समारोह में बिहार सरकार के कई विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. इसकी तैयारी गांधी मैदान में बड़े स्तर पर की जायेगी. इसी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड में पिंक टॉयलेट को बढ़ावा देने की थीम पर पटना नगर निगम भाग लेगा. परेड में मोबाइल पिंक टॉयलेट रहेंगे. साथ ही, महिला कर्मचारी परेड में इसके प्रयोग व फायदों के बारे में बताती नजर आयेंगी. टॉयलेट की विशेषता यह है कि यह कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर शहर की पुरानी व बेकार बसों का जीर्णोद्धार कर बनाये गये हैं. महिलाओं के लिए यह नि:शुल्क है. शहर में हैं छह मोबाइल पिंक टॉयलेट पटना नगर निगम द्वारा छह मोबाइल पिंक टॉयलेट संचालित किये जा रहे हैं. इनमें चार्जिंग प्वाइंट, कैंटीन, वॉश बेसिन, चाइल्ड डे केयर, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, सैनीटरी मशीन और टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस पिंक टॉयलेट का संचालन भी महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाता है, जबकि साफ-सफाई का जिम्मा महिला स्वच्छांगिनी को सौंपा गया है. साथ ही, इसमें फूड कोर्ट की भी व्यवस्था है. पिछले हिस्से में बना है फूड कोर्ट नगर निगम ने विशेष रूप से बसों को तैयार किया है. सैनीटरी नैपकिन व वेंडिंग मशीन की व्यवस्था के साथ ही बस के पिछले हिस्से में फूड कोर्ट बनाया गया है. इसमें फास्ट फूड, कॉफी, दूध, बिस्कुट और अन्य खाने-पीने की चीजें मिल रही हैं. ये बसें विशेष रूप से उन स्थानों पर तैनात की जाती हैं, जहां अधिक महिलाएं आती हैं. अभी गंगापथ, तारामंडल, मौर्यालोक, गांधी मैदान आदि जगहों पर लगाया गया है. परेड में पिंक टॉयलेट को शामिल करने की वजह महिलाओं को अक्सर टॉयलेट जाने में हिचकिचाहट होती थी, लेकिन अब ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. इन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए ये टॉयलेट बनाये गये हैं, जिससे महिलाओं की शारीरिक और आर्थिक गतिशीलता में वृद्धि हो सके. साथ ही, स्कूल, काम और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है. इसलिए, जब परेड में शामिल किया जायेगा, तो महिलाएं जागरूक होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें