मोकामा. मोकामा रेफरल अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी की सुविधा शुक्रवार से शुरू हुई है. पहले दिन मोकामा के माधो टोला से आयी महिला रानी कुमारी का सफल ऑपरेशन हुआ. स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. यह सुविधा गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगा. मोकामा के सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं मिलने पर निजी क्लिनिक में मोटी रकम खर्च करना पड़ रहा था. इसे लेकर स्थानीय लोग लगातार सिजेरियन की सुविधा की मांग कर रहे थे. सिविल सर्जन के निर्देश पर नई सुविधा शुरू की गयी. प्रभारी डॉक्टर रंजन कुमार कुमार ने कहा कि प्रसव के लिए आयी महिला को आपात स्थिति में बाढ़ सदर अस्पताल रेफर करना पड़ रहा था. इससे प्रसूता और परिजनों की परेशानी बढ़ जाती थी. स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि इसका फायदा उठाकर बिचौलिये प्रसूता को निजी क्लिनिक पहुंचा देते थे. पहले दिन हुए सिजेरियन डिलिवरी में डॉ अनुश्री, एएनएम मीणा कुमारी,जया कुमारी, रानी कुमारी और तारा कुमारी ने योगदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है