पटना. राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर शुक्रवार को सुशील कुमार मोदी की जयंती पखवाड़ा के मौके पर टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें बिहार साउथ जोन को हरा कर इस्ट जोन की टीम चैंपियन बनी. साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 109 रन बनाये़ सुहानी ने नाबाद 39, ममता ने 16 रन बनाये़ प्राची और सिमरन को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्ट जोन ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 111 रन बना कर मैच को जीत लिया. स्वीटी ने नाबाद 57 और स्नेहा प्रकाश ने 41 रन की पारी खेली. स्वीटी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इससे पहले मैच का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने किया. कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, वाइसीसी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है