20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार की चपेट में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बिजली तार की चपेट में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

– जेई पर लगाया तार ठीक नहीं करने का आरोप

प्रतिनिधि, शाहकुंड

शाहकुंड थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव के नरेश यादव के पुत्र शिवनंदन कुमार 20 का झूल रहे बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. परिजन युवक को सीएचसी ले गये जहां डाॅक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मृत होने की सूचना मिलते ही परिजन शव को शाहकुंड विद्युत सबस्टेशन ले गये और प्रांगण में रख हंगामा करने लगे. आक्रोशित परिजन बिजली का तार झूलने की सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं करने का जेई पर आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित लोग जेई पर कार्रवाई व स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. सबस्टेशन में हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराये. शव को थाना लाया गया.

जेई पर कार्रवाई की मांग को लेकर उग्र दिखे लोग

मृतक के परिजन अशोक यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गांव के समीप पांच दिनों से बिजली का तार झूल रहा था जेई शिकायत पर ध्यान नहीं देते हैं और सरकारी नंबर पर काॅल रिसीव नहीं करते हैं. उक्त युवक पिता का इकलौता संतान था. युवक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में गमगीन माहौल है. जेई आशीष कुमार ने बताया कि बिजली ठीक करने के क्रम में युवक की मौत हुई है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आवेदन प्राप्त है आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें