कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके में बंद कमरे में आग लगने से आसपास रहनेवाले लोगों में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग गरियाहाट थाना क्षेत्र में स्थित पुर्णाेदास रोड में शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है. तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. जब तक दमकलकर्मी वहां पहुंचते, तब तक आसपास रहनेवाले लोग खुद के घरों से पानी फेंक कर आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. बंद कमरे में आग कैसे लगी, इससे जुड़े कारण का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है