13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी पासपोर्ट धारकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए नकली कागजात तैयार कर अवैध तरीके से बनवाये गये करीब 73 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है.

अबतक 73 पासपोर्ट धारकों के नाम जारी किये गये हैं नोटिस

अब हवाई व जल मार्ग से सफर करने के दौरान भी होगी गिरफ्तारी

संवाददाता, कोलकाताबांग्लादेशी नागरिकों के लिए नकली कागजात तैयार कर अवैध तरीके से बनवाये गये करीब 73 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. अब एयरपोर्ट और बंदरगाहों से इन पासपोर्ट धारकों द्वारा सफर करने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि एक साल में इस तरह से 73 फर्जी पासपोर्ट बनाये गये हैं, जिन पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. संबंधित विभाग से उन पासपोर्ट धारकों के बारे में यह जानने की कोशिश की गयी है कि कहीं वे इस पासपोर्ट पर यात्रा तो नहीं किये हैं. जांच अधिकारियों का अनुमान है कि इसके जरिये पासपोर्ट धारकों के लोकेशन का पता चल जायेगा. यह भी जानकारी मिली है कि अवैध पासपोर्ट बनवाने के लिए किराये पर लिये गये बैंक अकाउंट से गिरोह के सदस्यों तक रुपये पहुंचाये जाते थे. बैंक खाता धारकों को उनके अकाउंट के लिए किराये के एवज में मोटी रकम दी जाती थी. एक खाते के माध्यम से 10 से अधिक पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर राशि का भुगतान किया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें