Dhanbad News: बीबीएमकेयू के परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय. बीएड व एमए़ड के विद्यार्थियों को अधिकतम तीन वर्ष में पूरा करना है कोर्स.Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की परीक्षा बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये, जो विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है. बैठक में तय किया गया कि पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं अब विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकेडमिक ब्लॉक में आयोजित की जायेगी. इसमें विवि पीजी विभाग के साथ-साथ एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व आरएसपी कॉलेज में संचालित पीजी कोर्स शामिल होंगे. बोकारो के बीएस सिटी कॉलेज के पीजी छात्रों की परीक्षा बोकारो में आयोजित होगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
बीएड व एमएड कोर्स के लिए तीन साल की सीमा
बैठक में बीएड व एमएड छात्रों के लिए अधिकतम तीन साल में कोर्स पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है. जो छात्र इस अवधि में कोर्स पूरा नहीं करेंगे, उन्हें आगे मौका नहीं दिया जायेगा. यह निर्णय एनसीटीइ के रेगुलेशन के तहत लिया गया. इसके आधार पर 2021-23 सत्र के फेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की मांग खारिज कर दी गयी.
यूजी छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य
नयी शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत यूजी सेमेस्टर पांच के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य की गयी है. इसमें फील्डवर्क, अप्रेंटिसशिप, प्रोजेक्ट वर्क या डिजर्टेशन शामिल होंगे. हालांकि सत्र 2022-26 के छात्रों को प्रोजेक्ट करना होगा. इसमें 75 अंक थ्योरी और 25 अंक वाइवा के लिए निर्धारित होंगे. बैठक में इसके साथ ही बीए-एलएलबी (सत्र 2018-23) के सेमेस्टर 10 और बी-फॉर्मा सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है