20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं लोग

प्रखंड मुख्यालय के लालापुर ओवरब्रिज के पास लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करतें हैं, जिसे लेकर रेलवे पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है.

कुदरा. प्रखंड मुख्यालय के लालापुर ओवरब्रिज के पास लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करतें हैं, जिसे लेकर रेलवे पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है. जबकि, अक्सर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान लोग ट्रेन की चपेट में आने से अपनी जान गवां देते हैं या घायल होकर अपंग हो जाते हैं. दरअसल, लालापुर आरओबी के पास रेलवे ट्रैक के दोनों सिरे पर लोगों के आने जाने के लिए सिढ़ी बनी है, फिर भी लोग जान हथेली पर लेकर ट्रैक पार करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज की सीढ़ी की ऊंचाई अधिक होने के कारण महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग लोगों को सीढ़ी चढ़ने में काफी परेशानी होती है, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर आते-जाते हैं. हालांकि, उक्त समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों द्वारा लालापुर ओवरब्रिज के पास भीतरी पुल का निर्माण कराने को लेकर वर्षों से रेल प्रशासन से मांग की जा रही है. इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया है. वहीं, प्रतिनिधियों द्वारा सांसद से लेकर डीआरएम तक आवेदन दिया गया है. लेकिन जनता की चिरप्रतीक्षित मांग रेल विभाग के फाइलों में ही दफन होकर रह गयी है. इसका नतीजा है कि प्रतिदिन लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर आते-जाते हैं. दरअसल, कुदरा व लालापुर बाजार जाने के लिए रेलवे द्वारा डेढ़ किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया गया है. इधर, लालापुर व कुदरा की दूरी रेलवे लाइन पार करने पर महज सौ मीटर पड़ती है. इससे यहां आने जाने वाले लोग ओवरब्रिज की लंबी दूरी तय न कर रेलवे ट्रैक पार कर आते-जाते हैं, जिससे अक्सर लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं. रेलवे पुलिस भी ट्रैक पार करने वालों को रोकने में नाकाम रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें