आरा/उदवंतनगर.
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में बक्सर-पटना फोर लेन पर गजराजगंज थाना अंतर्गत बामपाली के पास एक महिंद्रा मैक्सी वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. उक्त शराब वाहन में मैट्रेस (गद्दा) के अंदर गुप्त तहखाना बनाकर उसमें रख कर लायी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर बरामद की. इसके साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जो सारण जिला के मुफ्फस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला वार्ड नंबर दो निवासी श्याम साह का पुत्र अजीत कुमार है, जबकि दूसरा भोजपुर जिला के गजराजगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी विनोद यादव का पुत्र विशाल कुमार है. जब्त शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है, जहां से लायी जा रही थी. विभिन्न ब्रांडों की 3600 पीस शराब की बोतले हैं. जो लीटर में 839.520 लीटर हैं. जब्त शराब की कीमत बाजार में 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. छापेमारी करनेवाले पदाधिकारियों में राहुल कुमार दूबे अवर निरीक्षक, रवींद्र कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक और रवि कुमार सहायक अवर निरीक्षक सभी मद्य निषेध विभाग के अधिकारी थे. वहीं, गृह रक्षक बल एवं सैप बल भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है