राजपुर. राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने झोंपड़ी में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत ओम प्रकाश सिंह (50 वर्ष) देवढ़िया पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के चचेरे भाई थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सिंह रोज की तरह गुरुवार की रात भी खलिहान में रखे सामान व मवेशियों की देखरेख के लिए झोंपड़ी में सो रहे थे. रात में अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह परिजन जब वहां पर पहुंचे, तो घटना के बारे में पता चला. इस बात की सूचना मिलते ही वहां पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके अलावा क्षेत्र के रौनी, उतड़ी, जमौली, मंगरांव, संगरांव सहित अन्य गांवों के लोग व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये.घटना को लेकर लोगों में आक्रोश को माहौल हो गया. इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्थिति का ज्यादा लेते हुए कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी. हालांकि, घटना के कारणों के बारे में कोई भी कुछ कहने से परहेज कर रहा है.
इस घटना के बाद मृतक की पत्नी इंदू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश सिंह परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. इनके दो पुत्र हैं, जिनमें एक बेटे की शादी हो गयी है, वहीं दूसरा बेटा पढ़ाई कर रहा है. एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. फिर भी पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत जांच कर रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, फिर भी अपराधियों के सुराग के लिए पुलिस तकनीकी पहलुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है