बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सुरो आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की शाम ट्रक और कार की टक्कर में मारुति चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. ठोकर की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये. घायल मारूति चालक को किसी तरह मारूति कार से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उक्त घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घायल चालक की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी अर्जुन साह का पुत्र राजा कुमार के रुप में की गयी है.
बछवाड़ा में एनएच-28 पर हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रहे ट्रक जैसे ही सूरो आलमपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रहे मारुती कार चालक ने अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे भाग वाले चक्के के समीप जबरदस्त ठोकर मार दिया. तेज ठोकर रहने के कारण मारुती कार के परखच्चे उड़ गए वही मारुती कार संतुलन खोते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा. जिससे मारूति कार में सवार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और क्षतिग्रस्त मारुति कार से घायल चालक को बड़ी मशक्कत के बाद गाडी से बाहर निकलाते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मारूति कार को अपने कब्जे में ले लिया. वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है