गोपालगंज. एसपी अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार को दिसंबर माह की अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया. समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित इस अपराध संगोष्ठी में जिले भर के सभी थाना के थानेदार तथा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
फरार अपराधियों की करें गिरफ्तारी
संगोष्ठी की शुरुआत में एसपी ने सभी थानेदारों से कांड निष्पादन की स्थिति को जाना. इसके बाद थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड में रात्रि गश्ती को बढ़ा दें. क्राइम कंट्रोल के लिए सबसे जरूरी है कि जो अपराधी जेल से जमाने पर छूट कर आये हैं, उन पर कड़ी नजर रखें. उनसे जुड़े अन्य कांडों में उनकी गिरफ्तारी करें. अभियान चलाकर विभिन्न कांडों में फरार चल रहा अपराधियों की गिरफ्तारी करें. बाहर निकले अपराधियों से गुंडा परेड करवाएं.
शराब तस्करी को रोकने के लिए वाहनों की करें जांच
यूपी बॉर्डर से सटे सभी थानाें के थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब तस्करी पर नकेल कसने को लेकर सभी तरह के प्रयास करें. लगातार वाहनों की जांच करें. ट्रैफिक से जुड़े पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों से से कहा कि जिला मुख्यालय तथा जिला के बड़े बाजारों में वाहन जांच लगातार चलाएं. सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी करें. इसके अलावा अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, शराब बरामदगी, कांड निष्पादन, विधि व्यवस्था संधारण इत्यादि सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश एसपी ने दिया. अपराध संगोष्ठी में सदर एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ एसीडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, साइबर थानाध्यक्ष अवंतिका दिलीप कुमार, पूजा प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थानों के थानेदार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है