20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

begusarai News : गायक की भूमिका में दिखे एसडीएम, मेरी भींगी-भींगी सी…गीत पर झूमे लोग

begusarai News : सशस्त्र झंडा दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बखरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा स्थानीय उच्च विद्यालय शकरपुरा परिसर में आयोजित किया गया.

बखरी. सशस्त्र झंडा दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बखरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा स्थानीय उच्च विद्यालय शकरपुरा परिसर में आयोजित किया गया. गुरुवार की संध्या में आयोजित कार्यक्रम में पटना से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति नगमों ने उपस्थित श्रोताओं को देशभक्ति से ओतप्रोत कर झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव, गृह विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश वर्मा, मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा, उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, उपप्रमुख रूबी देवी कुशवाहा, पार्षद उमेश पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तत्पश्चात एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के द्वारा गृह विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश वर्मा को पुष्प गुच्छ और माला पहनकर स्वागत कर कार्यक्रम का आगाज किया गया.

आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य जगहों से आये कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर बांधा समां

आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं अन्य जगहों से आये चर्चित कलाकारों में गायक बृजेश कुमार, अशोक कुमार, गायिका साधना झा ने देशभक्ति गीतों की जो शमा बांधी लोग झूम उठे. जिसमें ए मेरे वतन के लोगो तुम आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनको जरा याद करो कुर्बानी,सारे जहां से अच्छा हिदुस्तान हमारा,हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए,जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,वो भारत देश है मेरा,चिट्ठी आयी है वतन से चिट्ठी आयी है आदि देशभक्ति गीत ने लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया.कलाकारों के रंग में श्रोता भी रंग गये.

बखरी अनुमंडल प्रशासन की ओर से एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

वहीं सत्येंद्र कुमार के द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों के मांग पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के द्वारा गाये गए मेरे भींगी भींगी सी अनामिका तू भी तरसे गीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया. जबकि मंच संचालन कर रहे शशि सिंहा के हास्य एवं व्यंग ने श्रोताओं को हंसने एवं गंभीर होने दोनों के लिए मजबूर किया.

शहीद पिंटू कुमार सिंह के बड़े भाई मिथलेश कुमार सिंह को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान गढ़पुरा के स्वतंत्रता सेनानी राम नारायण सिंह के पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह तथा बखरी ध्यानचक्की निवासी शहीद पिंटू कुमार सिंह के बड़े भाई मिथलेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम के अंत में एसडीएम ने ससशत्र झंडा दिवस के मौके पर जिले एवं अनुमंडलों में इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य को बताया तथा देश के विभिन्न सीमाओं पर सरहद की रक्षा में शहीद जवानों के परिवारों को इस कार्यक्रम के आयोजन से अर्जित आय के माध्यम से आर्थिक सहयोग देने की बातें कही. उपस्थित कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तमाम दर्शकों को धन्यवाद दिया.

मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, घनश्याम राय, प्रमुख शिवचंद्र पासवान, पैक्स अध्यक्ष बलराम सिंह कुशवाहा, मुखिया नावकोठी राष्ट्रपति कुमार, कौरेय शंभू झा, पार्षद बबन कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य विद्यानंद ठाकुर, नावकोठी बीडीओ चिरंजीव पांडे,सीओ सूरज कुमार बीपीआरओ निधि प्रिया,एलईओ मेघा,गढपुरा बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ राजन कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीएओ ओम प्रकाश यादव, बखरी सीओ राकेश कुमार चौधरी, बीपीआरओ कुमार सानू, एमओ स्वाती, बीइओ सविता लक्ष्मी, जेई दिलीप कुमार, प्रधान लिपिक मिथलेश कुमार प्रभात, स्टेनो मंतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें