20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : शिक्षक की हत्या के बाद सदर अस्पताल में फूटा जनाक्रोश, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Gopalganj News : उचकागांव प्रखंड प्रमुख के पिता व शिक्षक अरविंद यादव को जीवित समझ कर इलाज के लिए लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे. जब उनको पता चला कि मौत हो चुकी है, तो लोग आक्रोशित हो उठे. घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को होने लगी, वे अस्पताल पहुंचने लगे. सुबह 10 बजे तक हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में पहुंच गये.

गोपालगंज. उचकागांव प्रखंड प्रमुख के पिता व शिक्षक अरविंद यादव को जीवित समझ कर इलाज के लिए लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे. जब उनको पता चला कि मौत हो चुकी है, तो लोग आक्रोशित हो उठे. घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को होने लगी, वे अस्पताल पहुंचने लगे.

देर से पुलिस के पहुंचने पर जतायी नाराजगी

सुबह 10 बजे तक हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में पहुंच गये. पुलिस सुबह के 11:30 बजे तक सदर अस्पताल में नहीं पहुंची थी. लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित हो रहे थे. उसके बाद नगर थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे. पुलिस को देखते ही लोग उग्र हो गये. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टमार्टम कराने का विरोध करने लगे. कुछ लोग तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने पर लोग उतारू हो गये. माहौल को देख पुलिस चुप हो गयी. उग्र लोग पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. माहौल बिगड़ने लगा.

एसपी ने दिया इंसाफ दिलाने का भरोसा

स्थिति को देख आनन- फानन में ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्र, नगर थाने के अलावा थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह, जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला व उचकागांव पुलिस को बुला लिया गया. दिन के एक बजे पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित, सदर एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के साथ पहुंचे. उसके बाद लोगों की बातों को सुनने के बाद इंसाफ का भरोसा दिलाया. एसपी के समझाने के बाद लोग शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए. पुलिस चौकसी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ अंतिम संस्कार में पुलिस जुट गयी.

चार घंटे तक सदर अस्पताल में रही गहमागहमी

सदर अस्पताल में शिक्षक को लेकर आने के बाद गहमा-गहमी बनी रही. दिन के 10 बजे से दो बजे तक लोगों की भीड़ बनी रही. इससे आम मरीजों को भी कम परेशानी नहीं हुई. इमरजेंसी वार्ड से लेकर पूरा कैंपस लोगों से भरा हुआ था. डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से मरीजों के इलाज को जारी रखा. उधर, घटना की सूचना पर राजद के पूर्व विधायक व अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे रेयाजुल हक राजू, राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, सदर प्रमुख के प्रतिनिधि रंजन यादव, जादोपुर दुखहरण के मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज प्रसाद , डॉ विशाल कुमार भी पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश या कुछ और…

शिक्षक अरविंद यादव की हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश है या कुछ और यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस के अधिकारी पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करने में जुटे हैं. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि मुखिया से लेकर प्रमुख तक अपने प्रभाव से बने रहे. इनकी राजनीतिक रंजिश की पुलिस जांच कर रही है. जल्दी ही हत्या का राज खुलकर सामने आ जायेगा. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनपर फिलहाल काम हो रहा है.

पूरी प्लानिंग के साथ घात लगा कर बैठे थे अपराधी

उचकागांव. प्रखंड प्रमुख के पिता व शिक्षक अरविंद यादव की हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ अपराधी बैठे थे. हत्या की कई दिनों से रेकी करने की भी बात सामने आयी है. शुक्रवार को रोज की तरह झिरवा पंचायत के श्यामपुर स्थित अपने पैतृक घर से प्रतिदिन स्कूल जाया करते थे. शुक्रवार की सुबह 9:20 बजे भी अपने घर से तैयार होकर बाइक लेकर अपने विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

विदेशी स्वचालित हथियार से लैस थे अपराधी

श्यामपुर गांव से विद्यालय में जा रहे शिक्षक अरविंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने कारतूस के दो खोखे बरामद किये है. बरामद खोखे के आधार पर अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधी विदेशी स्वचालित हथियार से लैस थे. शिक्षक पर की गयी फायरिंग तथा गोलियों की तड़-तड़तड़ाहट से गांव के लोगों में दहशत बढ़ गयी है. शिक्षक की हत्या के बाद गांव के लोग डरे-सहमे हैं.

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से लिया साक्ष्य

एसएफएल की टीम ने घटनास्थल झिरवां नदी टोला में पहुंच कर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. मौके से पुलिस को खोखा भी मिले. खून के छींटे मिले. एक- एक साक्ष्य को एकत्रित कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जिससे हत्यारों का सुराग मिल सके.

आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

शिक्षक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर गठित एसआइटी ने आधा दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ किया रही है. पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुटी हुई है.

शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को ले उमड़ी लोगों की भीड़

प्रखंड प्रमुख के पिता व शिक्षक अरविंद यादव के और सामाजिक निधन के बाद जहां पूरे गांव का माहौल गमगीन रहा, वहीं सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शिक्षक का शव गांव में पहुंचते ही लोगों की भीड़ पड़ी. बुजुर्ग पुरुष , महिला तथा बच्चों तक शिक्षक के अंतिम दर्शन के लिए दरवाजे पर हुजूम लगा कर पहुंचे तथा अंतिम दर्शन किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें