रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-13 में देर रात हुई घटना झुलसा गृहस्वामी नाजुक स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती प्रतिनिधि, औराईप्रखंड की रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-13 में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार घर जल गये़ भीषण अग्निकांड में पांच बकरी, दो बाइक, तीन साइकिल, अनाज, कपड़े सहित घर में रखे लाखों की संपत्ति जल गयी़ वहीं एक भैंस व उसका बच्चा भी झुलस गया. आग बुझाने में गृहस्वामी राम एकबाल राय का चेहरा, हाथ और पैर झुलस गया़ उसे नाजुक स्थिति में देर रात एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया़ स्थिति खतरे से बाहर है. रामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार की रात लगी आग से सघरी गांव के संजय राय, विजय राय, अजय राय और उदय राय के घर में भीषण आग लग गयी़ ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी़ लेकिन आग की तेज लपटों के कारण लोग विफल रहे और पूरा घर व सामान जल गया. पशु चिकित्सक द्वारा झुलसी भैंस का उपचार किया गया. मौके पर पहुंचे पूर्व उप मुखिया व पंचायत समिति प्रतिनिधि नथुनी राय, समाजसेवी दीपक यादव, वार्ड सदस्य रामप्रवेश पासवान सहित अन्य प्रतिनिधियों ने प्रशासन से झुलसे राम एकबाल राय को उचित इलाज सहित पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी. सीओ गौतम कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजा गया था़ तत्काल चारों पीड़ितों को पॉलीथिन शीट उपलब्ध करा दिया गया है़ रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है