मोतिहारी. शहर के बाईपास रोड स्थित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दत्तकग्रहण समारोह के आयोजन शुक्रवार को किया गया.समारोह में बालक रौनक (काल्पनिक नाम) को डीएम सौरभ जोरवाल ने भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा. बालक के भावी माता-पिता स्पेन के रहने वाले हैं और दोनों स्पेन में प्राइवेट जॉब करते हैं. साल 2025 में यह पहला बच्चा है जिसे दत्तक ग्रहण के लिए सौंपा गया. वर्तमान में 0 से 6 आयु वर्ग के 8 शिशु विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मेें आवासित हैं.इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अक्षय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बताया कि दत्तकग्रहण के लिए कोई भी दंपति केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है