ताजपुर : थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप बाइक सवार बदमाश ने स्कूटी पर सवार एक महिला से रुपये समेत बैग छीन कर फरार हो गया. पीड़ित महिला रेखा कुमारी मोरवा प्रखंड के सोंगर पंचायत स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर बैग में रखकर स्कूटी से स्वास्थ्य उप केंद्र सोंगर जा रही थी. इसी बीच गांधी चौक के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आकर बैग छीन कर मुसरीघरारी की ओर भाग गया. पीछा किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. महिला ने बताया की बैग में रुपये के अलावा पासबुक एटीएम कार्ड मोबाइल स्वास्थ्य उपकेंद्र का चाबी आदि समान थे. घटना की सूचना ताजपुर थाना को दी गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष से दूरभाष पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है