रोसड़ा : रोसड़ा में उचक्का गिरोह ने एक बार फिर बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा परिसर में एक बुजुर्ग का 45 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. इस संबंध में सहियार बुर्ज निवासी रामसेवक महतो ने शाखा प्रबंधक एवं थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. कहा है कि वे बैंक परिसर में केसीसी खाते में राशि जमा करने के लिए पर्ची भर रहे थे. इसी क्रम में उचक्के ने थैली में ब्लेड मारकर उसमें रखे 45 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गये. जब बुजुर्ग ने अपना थैला देखा तो स्तब्ध रह गये. उन्होंने इस संबंध में शाखा प्रबंधक को जानकारी देते हुए उन्हें आवेदन दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी बैंक परिसर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी थी. थानाध्यक्ष ने उचक्के की खोजबीन शुरू कर दी है.
मारपीट कर युवक को जख्मी किया
ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव में एक युवक को कुछ लोग घर से बुला कर ले गया व बुरी तरह मारपीट कर फेंक दिया. लोगों ने देखा तो उसे निजी क्लिनिक में भर्ती करा कर परिजनों को खबर कर दी. परिजनों ने आकर पहले उपचार कराया उसके बाद थाना पहुच कर आवेदन दिया. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. जख्मी युवक मो. रिजवान है. जख्मी की पत्नी दरकशाह बनो ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें मो. अमजद, भोला, मो इम्तेयाज को आरोपित की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है