समस्तीपुर : जिले में 13 जुलाई को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी अंतिम चरण में है. पूरा प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुटा है. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा नौ कोषांगों का गठन किया गया. सभी कोषांग अपने दायित्वों के निर्वहन में जुटा है. वरीय अधिकारियों का लगातार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर फूल प्रूफ प्लान पर काम चल रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर जाने वाली सभी सड़कों को चकाचक कर दिया गया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जिन-जिन सड़कों से गुजरेंगे, उसके सभी लिंग पथों को चमचमा दिया गया है. सड़कों की साफ-सफाई के साथ-साथ उसपर पानी पटवन का काम भी अभी से चल रहा है. कुछ कार्यक्रम स्थलों पर हेलिपैड का निर्माण भी कराया जा रहा है. पटेल मैदान में भी हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है. इतना ही मुख्यमंत्री जिस भी सड़क से गुजरेंगे, वहां के बिजली ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग का काम कराया जा रहा है. वहीं बिजली के तार को बिजली विभाग के द्वारा बदला जा रहा है. सड़क निर्माण विभाग सड़कों चकाचक बनाने के साथ-साथ उसके किनारे के पेड़ों की छंटाई करा रहा है. मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा यहां आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत एसडीआरएफ के भवन का तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग अंतर्गत 100 शैय्या वाले अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है. वहीं, मुक्तापुर मोइन के सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया जायेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री वारिसनगर के शेखोपुर में जल-जीवन-हरियाली अभियान के पोखरे के जीर्णोद्धार कार्य को देखेंगे. यहां विभिन्न विभाग के द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. तालाब के के किनारे मियाकी विधि से हुए पौधरोपण को भी मुख्यमंत्री देखेंगे. इस तालाब के चारों ओर जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सीढ़ी का निर्माण कराया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय में समीक्षा बैठक भी की जायेगी. वहीं मुक्तापुर गुमटी पर चिरप्रतीक्षित आरओबी का भी मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. विदित हो समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर अवस्थित इस रेलवे गुमटी के कारण आवाजाही में बहुत अधिक परेशानी हाेती है. हमेशा लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस जगह आरओबी के उद्घाटन की खबर से लोगों के काफी हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है