पूसा: प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कवियों का दरबार सजाया गया. छात्र-छात्राएं हिंदी साहित्य के प्राचीन व आधुनिक कवियों की वेशभूषा में कवियों की रचनाओं का पाठ किया. विद्यापति, तुलसीदास, मंझन, रैदास, मीराबाई, महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की भूमिका में क्रमशः अनुज, मनीष, शिवानी, अभिरंजन, सताक्षी प्रभा, श्वाति, आयुषी, कल्पना ने निभाकर हिंदी साहित्य की रसधार बहाते रहे. प्रत्येक कवि का परिचय और कविता की संक्षिप्त व्याख्या भी हिंदी के अध्यापक द्वारा बताया जा रहा था. कार्यक्रम का संयोजन, रूप सज्जा और भाव भंगिमा का कार्य इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल ने किया था. उन्होंने बताया कि हिंदी साहित्य के प्रति अभिरुचि पैदा करने व हिंदी शिक्षण को सहज और मनोरंजनात्मक बनाने के लिए इस प्रकार के नवाचार किये गये. वर्तमान समय में हिंदी को विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरा स्थान प्राप्त है. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा बनाये गये हिंदी के आकर्षक पोस्टर के समक्ष प्रधानाध्यापक मंडल राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर शिक्षक उमेश कुमार पंडित, अविनाश राय, विष्णुदेव पासवान, नवीन कुमार, अंशु कुमारी, पल्लवी कुमारी, रश्मि रंजन, पल्लवी भारती, रंजना कुमारी, सुनीता कुमारी, कुसुम मौर्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है