रामगढ़/ गिद्दी. रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को सिरका दामोदर नद के घाट पर छापामारी कर अवैध बालू से लदे सात ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया गया. पुलिस प्रशासन को देख कर ट्रैक्टर चालक व मजदूर वहां से भाग गये. रामगढ़ थाना में ट्रैक्टर मालिक, चालक व अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी व पुलिस बल के जवान सिरका दामोदर नद के बालू घाट पर दिन के 12 बजे पहुंचे. पुलिस-प्रशासन को देखते ही ट्रैक्टर पर अवैध बालू लाद रहे मजदूर व चालक वहां से भाग गये. पुलिस सात ट्रैक्टर को जब्त कर रामगढ़ थाना ले गयी. इन सभी के इंजन नंबर इ 3806773, आरएचजे 2 केबीए 4141, जे 29737, इ 3351467, आरएचडी 2 इएएन 3809 हैं. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि रामगढ़ जिले में अवैध खनन व खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगायी जायेगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान जारी रहेगा. गौरतलब हो कि पिछले दिन प्रभात खबर में सिरका में चल रहा है धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार शीर्षक से खबर छपी थी. खबर छपने के बाद रामगढ़ उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेकर यह कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है