कुटुंबा.
कुटुंबा थाना क्षेत्र के बरवाडीह खैरा गांव में चोरों ने बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखो रुपये के सामान उड़ा ले गये. घटना दो दिन पहले उक्त गांव निवासी कृष्णा कुंवर के घर हुई है. मामले में उन्होंने कुटुंबा पुलिस को आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि चोरों ने सुनसान घर का ताला तोड़कर लगभग सात लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये. वह पुलिस से बताया है कि अपने भतीजा बसंत कुमार सिंह के घर में अस्थायी रूप से रहती है. वह अपने परिवार के साथ कानपुर में रहता है. पांच जनवरी को वह रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने धनाड़ी गयी थी. इसी क्रम में उसके पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गयी कि उसके घर में चोरी हो गयी है. सूचना पाकर जब वह घर पहुंची तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था व घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण व नकदी गायब कर दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को डॉग स्क्वाड फॉर फॉरेंसिक टीम उक्त गांव पहुंची थी. जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. शीघ्र ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है