23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में तीन स्थानों पर बनेगा मॉडल शौचालय

नये साल में शहरवासियों को तीन मॉडल शौचालय की सौगात मिलने वाली है. अब बाजारों में यूरिनल और शौचालय की कमी लोगों को महसूस नहीं होगी.

जहानाबाद नगर. नये साल में शहरवासियों को तीन मॉडल शौचालय की सौगात मिलने वाली है. अब बाजारों में यूरिनल और शौचालय की कमी लोगों को महसूस नहीं होगी. लोगों की इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में तीन स्थानों पर मॉडल शौचालय बनाने से संबंधित प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया है.

शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान ठाकुरबाड़ी और एरोड्राम मैदान के पास शौचालय बनाने की है योजना

विभाग द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लगते ही मॉडल शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान, ठाकुरबाड़ी तथा एरोड्राम मैदान के समीप मॉडल शौचालय बनाने की योजना है. इससे संबंधित प्रस्ताव भी विभाग को भेजा गया है. विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही मॉडल शौचालय बनाया जायेगा जिससे शहरवासियों को काफी सुविधा होगी. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में गिने-चुने स्थान पर ही शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. खास कर बाजार के इलाके में सिर्फ अस्पताल गेट पर ही मॉडल शौचालय बना है जिसमें गंदगी फैले रहने से लोग उसका उपयोग करना मुनासिब नहीं समझते हैं. ऐसे में लोगों को सड़क किनारे ही गंदगी फैलाने को विवश होना पड़ता है. शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान में हर समय बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहता है. इसके अलावे सभा, रैली व अन्य कार्यक्रम में गांधी मैदान में आयोजित होते हैं. वहीं पास में स्थित परिसदन में हमेशा सूबे के मंत्री व विधायक पहुंचते हैं जिनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद होते थे. ऐसे समय में लोगों के शौचालय व यूरिनल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल ऐरोड्राम मैदान का भी है वहां भी हर समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं जिन्हें खुले में गंदगी फैलाने को विवश होना पड़ता है. शहरवासियों की इन परेशानियों को देखते हुए नप द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर मॉडल शौचालय निर्माण से संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें