बोधगया. बोधगया थाना क्षेत्र के अमवां गांव स्थित पेट्रोल पंप के संचालक नंद किशोर प्रसाद उर्फ बबलू कुमार के बंद घर से गुरुवार की रात को जेवरात व नकद मिला कर 40 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी कर ली गयी. बबलू कुमार परिवार के साथ थाईलैंड गये हुए हैं व शुक्रवार की सुबह उन्हें इस बात की जानकारी दी गयी. इस संबंध में उन्होंने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि वह परिवार के साथ थाईलैंड आये हुए हैं व शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी जानकारी दी. इसके बाद बोधगया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की है. उन्होंने बताया कि मुख्य गेट का ताला तोड़ने के साथ ही अन्य चार तालों को भी तोड़ कर उनके कमरे में रहे लोहे की अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 35 लाख से ज्यादा के जेवर व पांच लाख नकद रुपये निकाल लिये गये हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि शनिवार को वह थाईलैंड से वापस बोधगया पहुंच रहे हैं व चोरी गयी जेवरात का सही आंकलन कर पूरी जानकारी दे पायेंगे.
सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू : डीएसपी
बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल से नमूने एकत्रित किये हैं. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज लिये जा रहे हैं व तकनीकी सेल भी इस दिशा में काम कर रही है. बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच की है. फिलहाल पीड़ित के बोधगया में मौजूद नहीं होने के कारण आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है, पर मामले की पड़ताल शुरू करते हुए चोरों की पहचान में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है