20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी

भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों की तबीयत भी अब बिगड़ने लगी है़ लेकिन भूख हड़ताल को समाप्त कराने के लिए अभी तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गयी है

देसरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सीएचसी परिसर में शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. कड़ाके की ठंड में भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों की तबीयत भी अब बिगड़ने लगी है. लेकिन भूख हड़ताल को समाप्त कराने के लिए अभी तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गयी है. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मोर्चा के सचिव रंजीत पंडित का बीपी अधिक लो हो जाने की वजह से उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. वहीं रत्नेश कुमार सिंह का बीपी हाई हो गया है जबकि सुबोध पासवान का शुगर लेवल काफी कम हो गया है. मालूम हो कि देसरी सीएचसी का वैधानिक मान्यता देने, मानक के अनुरूप आवश्यक बुनियादी स्वास्थ्य सेवा, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने, चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी, प्रसव कार्य के लिए कम से कम एक महिला चिकित्सक, आवश्यक जीएनएम, पारा मेडिकल कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करने कराने की मांग को लेकर बीते बुधवार से देसरी प्रखंड परिवर्तनकारी संघ के बैनर तले मोर्चा के सचिव रंजीत पंडित, सुबोध पासवान एवं रत्नेश कुमार सिंह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. मोर्चा के सचिव ने बताया कि बताया कि देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उत्क्रमित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 06 सितंबर 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट से किया था. लेकिन अबतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी का कार्यकारी आदेश विभाग ने जारी नहीं किया है. वहीं इस अस्पताल में एक्सरे जैसी बुनियादी सेवा तक उपलब्ध नहीं है. मानक के अनुरूप चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी, अल्ट्रासाउंड सहित बुनियादी सुविधाओं की भी भारी कमी है. उन्होंने बताया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तबतक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा. भूख हड़ताल के समर्थन में आप सब की आवाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद राय, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह सहित सैकड़ों लोग शुक्रवार को अनशनस्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें