20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में BSNL टेलीफोन एक्सचेंज में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

BSNL Exchange Fire: बिहार में पटना जिला के बिहटा में स्थित BSNL टेलीफोन एक्सचेंज के ऑफिस में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई.

BSNL Exchange Fire: बिहार में पटना जिला के बिहटा में स्थित BSNL टेलीफोन एक्सचेंज के ऑफिस में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते, आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नेटवर्क सेवाएं बाधित

BSNL के एमएसओ अभिषेक आनंद के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इस घटना में नेटवर्क सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पैनल और फाइबर केबल पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. इस घटना के कारण बिहटा और आसपास के इलाकों में BSNL का नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है.

फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पाया काबू

अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद सद्दाम अंसारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची थी और आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है. हालांकि, इस घटना में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं. नुकसान का सटीक आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है, लेकिन यह स्पष्ट है कि लाखों का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़े: चिराग पासवान के परिवार को PM मोदी का तोहफा, मंत्री के बहनोई को मिली ये अहम जिम्मेदारी

समस्या का समाधान और नुकसान का आकलन जारी

आग लगने से प्रभावित बीएसएनएल कर्मचारियों और नेटवर्क उपयोगकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. अग्निशमन विभाग और बीएसएनएल की टीम इस घटना के नुकसान का आकलन कर रही है, और साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सेवाओं को फिर से बहाल करने की प्रक्रिया जारी है.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें