20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: दूसरे चरण के तहत आज दरभंगा में CM नीतीश, देंगे 2000 करोड़ की सौगात

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज सीएम नीतीश दरभंगा के दौरे पर रहेंगे. यहां वह 2000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. दरभंगा में सीएम नीतीश की यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है.

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा के तहत आज सीएम नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचेंगे. यह उनके यात्रा का दूसरा चरण है. अपने दरभंगा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश दरभंगा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा दरभंगा और आसपास के इलाकों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि वे लगभग 2000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री आज दरभंगा में करीब चार घंटे 30 मिनट बिताएंगे और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.

134 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर का शिलान्यास

सीएम के दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण 134 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनार फ्लाईओवर का शिलान्यास है. यह परियोजना दरभंगा शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने मदद करेगी. फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि बेनीपुर, बिरौल, सदर अनुमंडल के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और खगड़िया जैसे जिलों के यात्रियों को भी सुगम यातायात का लाभ मिलेगा. 2014 में इस परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन सांसद कीर्ति आजाद ने किया था, लेकिन निर्माण में देरी के कारण यह योजना अब तक अधूरी रही. नगर विधायक संजय सरावगी के प्रयासों से यह परियोजना अब पूरी होने जा रही है. 

वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन

अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में 200 बेड वाले वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना पर 35 करोड़ रुपये की खर्च आई है. आश्रय गृह में 100 बेड बेसहारा लड़कों और 100 बेड बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होंगे. यहां रहने वाले अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए भोजन, पानी और आवास की उचित व्यवस्था की गई है. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि इस परियोजना से अनाथ और बेसहारा बच्चों को सहारा मिलेगा.

दरभंगा की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तालाबों का भी होगा सौंदर्यीकरण 

आज सीएम नीतीश कुमार चन्द्रसार पोखर के पास मत्स्य विपणन किट का वितरण करेंगे और मिथिला के प्रमुख तालाबों के सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे. दरभंगा के चार प्रमुख तालाबों, हराही, गंगासागर, दिग्घी और मिर्जा खां तालाब को जोड़कर एक बड़ी झील बनाने की योजना पर भी काम शुरू होगा. इस परियोजना से शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी.

ALSO READ: Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने ED को दिया आमंत्रण! अपने यहां दफ्तर खोलने की कही बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें