23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा देता, जो बाइडन का बड़ा दावा

Joe Biden VS Donald Trump : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा देता, लेकिन पार्टी की एकजुटता की खातिर पीछे हटा था.

Joe Biden VS Donald Trump : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा है कि वे नवंबर में हुए आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देते, लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने चुनाव के बीच उम्मीदवारी वापस ली. बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही. उनसे जब पूछा गया, “क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है?

मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं: जो बाइडन

इस सवाल का जो बाइडन ने बहुत ही गंभीरता से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता या हरा सकता था. मेरे लिए पार्टी को एकजुट रखना जरूरी था. जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर ऑप्शन होगा, हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं.”

ये भी पढ़ें : शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो बाइडेन से कितना ज्यादा चंदा मिला डोनाल्ड ट्रंप को? हो गया खुलासा

अटलांटा में हुई ‘डिबेट’ के बाद जो बाइडन ने लिया बड़ा फैसला

जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में 82 साल के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. इसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे. अंतत: बाइडन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का बड़ा फैसला ले लिया. उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया. हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

जब बाइडन से पूछा गया, “क्या आप राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी एक्टिव रहेंगे पॉलिटिक्स में?” इसका जवाब देते हुए बाइडन ने कहा, ”मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से.”

डोनाल्ड ट्रंप कब लेंगे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ?

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप, बाइडन से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें