23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा भूचाल? देवेंद्र फडणवीस ने कहा- शरद पवार बहुत स्मार्ट हैं

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार साहब बहुत स्मार्ट हैं. आरएसएस की तारीफ उन्होंने यूं ही नहीं की है.

Maharashtra Politics : क्या महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आने वाला है? यह सवाल लोगों के मन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान के बाद आ रहा है. दरअसल, उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के हालिया बयान पर रिएक्शन दिया, जिसमें पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए आरएसएस की तारीफ की थी. फडणवीस ने कहा कि बीजेपी का मार्गदर्शक आरएसएस है. संघ ने महाराष्ट्र चुनावों में ‘अराजकतावादी ताकतों’ के खिलाफ लड़ने के लिए राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नागपुर में वरिष्ठ आरएसएस नेता विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित पुरस्कार समारोह में पहुंचे फडणवीस ने यह बात कही. उन्होंने कहा, ” महाराष्ट्र चुनाव में हमने आरएसएस विचार परिवार से अनुरोध किया था. हमारा उनसे अनुरोध था कि अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ राष्ट्रीय ताकतों को एकजुट करने की जरूरत है. आरएसएस विचार मंच से जुड़े लोगों ने हमारी मदद की. इसी वजह से हम फर्जी नैरेटिव को खत्म करने में सफल रहे और विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा से अलग रहे.”

शरद पवार ने आरएसएस को लेकर क्या कहा?

हाल ही में एक बैठक में शरद पवार ने कहा था कि आरएसएस के पास डेडिकेटेड कार्यकर्ता हैं. वे अपनी विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हैं. चाहे कुछ भी हो जाए, अपने मार्ग से डयवर्ट नहीं होते हैं. सीएम फडणवीस ने पवार की समझदारी को स्वीकार किया, और कहा कि पवार ने इस बात की स्टडी की होगी कि आरएसएस ने विपक्ष की कहानी का प्रभावी ढंग से मुकाबला कैसे किया? उन्होंने यह भी कहा कि पवार की तारीफ आरएसएस के प्रभाव को स्वीकार करने के लिए एक रणनीतिक कदम हो सकता है.

ये भी पढ़ें : डोल रहा है उद्धव ठाकरे का मन? गढ़चिरौली के बहाने कहीं बीजेपी से हाथ मिलाने का प्लान तो नहीं

फडणवीस ने कहा, ‘शरद पवार साहब बहुत स्मार्ट हैं. उन्होंने जरूर पढ़ा होगा कि हमने जो इतना बड़ा माहौल बनाया था, वह एक मिनट में कैसे पंक्चर हो गया. इसलिए उन्हें समझ में आ गया होगा कि ये लोग सिर्फ राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं.” फडणवीस ने राजनीति में किसी भी चीज को हल्के में लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें