18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Kumbh 2025: बस में बैठें और पहुंच जाएं महाकुंभ मेला, ज्यादा किराया मांगे तो सीएम योगी को बताएं

Maha Kumbh 2025 : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को सौगात दी है. उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं.

Maha Kumbh 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलेंगी. उन्होंने निर्देश दिया कि स्नान पर्वों के साथ सामान्य दिनों के लिए भी सभी जिलों से बसों की सुविधा दी जाए. महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की यूपी रोडवेज ने तैयारी की है. मेला तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी.

उत्तर प्रदेश के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए राज्य के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन मौजूद थे.

श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए : सीएम योगी

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि महाकुंभ जब तक चलेगा, तब तक सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी दी जाए. इस सारणी को लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए. श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होटल की नो टेंशन, श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने बनायी टेंट सिटी, जानें किराया

यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि नशे का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से अधिक किराया लेंगे और ना ही ओवरलोडिंग करेंगे. महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं.\

महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा?

महाकुंभ मेले का 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू होगा. इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. पूरे 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.

महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?

मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्‍या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें