18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2000 करोड़ की सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत शनिवार को दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 180 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने वृहद आश्रय गृह और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित 2000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने इस दौरान जीविका दीदियों और टोला सेवकों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भारती पहुंचे और वृहद आश्रय स्थल का उद्घाटन कर प्रगति यात्रा की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने सिमरी के चांदसार में मत्स्य विपणन किट एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात की तथा पंचायत सरकार भवन परिसर में सात निश्चय से संबंधित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण किया.

जीविका दीदी और टोला सेवकों से की मुलाकात

सीएम ने मध्य विद्यालय सिमरी स्थित केजीबीवी के भवन का भी उद्घाटन किया तथा पोषण वाटिका का निरीक्षण किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमरी उच्च विद्यालय के परिसर में रिमोट के माध्यम से विभागीय योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया तथा विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र आदि से मुलाकात की.

जाम की समस्या पर विशेष ध्यान

यात्रा के दौरान सीएम ने दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने हराही तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने दोनार चौक का निरीक्षण किया और कर्पूरी चौक पर जाम की समस्या के समाधान के लिए डिजाइन का अवलोकन किया.

Also Read : तेजस्वी को ‘DK-TAX’ का ‘मामा-साला टैक्स’ से मिला जवाब, मंत्री अशोक चौधरी ने राजद का दौर याद दिलाया

जनता ने दिया धन्यवाद

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विजय चौधरी, संजय झा समेत कई अन्य मंत्री और नेता मौजूद थे. इस मौके पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने आए लोगों ने जिले को 2 हजार करोड़ से अधिक की राशि देने के लिए उनका आभार जताया.

Also Read : बिहार के औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें