18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Celebrity MasterChefs के सेट पर फराह खान बनी शेफ, दी मटन बिरयानी की पार्टी, देखें VIDEO

Celebrity MasterChefs: फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स को अपनी सिग्नेचर मटन बिरयानी खिलाई. इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Celebrity MasterChefs: मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता फराह खान न सिर्फ एक बेहतरीन कोरियोग्राफर है बल्कि पाककला की भी शौकीन हैं. उन्हें जायकेदार खाना बनाना काफी ज्यादा पसंद है. अब फराह ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स को अपनी सिग्नेचर मटन बिरयानी खिलाया. अभिजीत सावंत ने इस ट्रीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें फराह बिरयानी से भरे एक बड़े बर्तन के साथ खड़ी थीं और सभी के लिए प्लेट में खाना निकाल रही थी. पोस्ट में, अभिजीत ने लिखा, “जब असली मास्टरशेफ कदम रखता है! @फराहखानकुंदर मैम की बिरयानी ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के सेट पर धमाल मचा दिया. यह इस बात का सबूत है कि उनकी प्रतिभा सिर्फ फिल्म निर्माण तक ही सीमित नहीं है.” वीडियो में अभिजीत ने बिरयानी का स्वाद चखते हुए कहा, “बहुत बढ़िया, मटन कितना मुंह में घुल रहा है. लाजवाब, इतनी लाजवाब मटन बिरयानी लंबे समय के बाद.” सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कलाकारों में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना और राजीव अदतिया, अर्चना गौतम, फैसल शेख के साथ-साथ निक्की तम्बोली भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: अनुपमा के अनुज ने बनाया बेस्वाद खाना, फराह खान ने टेस्ट करते ही फेंक दिया, फैंस बोले- ये क्या…

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: फूट-फूटकर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें