18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC वेबसाइट फिर हुई डाउन, जानिए अब क्या है ऑनलाइन टिकट बुकिंग का विकल्प?

IRCTC Website Down train ticket alternate booking process: पिछले कुछ समय से आईआरसीटीसी की साइट रह-रह कर डाउन हो जाती है. आइए जानते हैं कि IRCTC के अलावा और आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.

IRCTC Website Down Train Ticket Alternate Booking Process: भारत में ट्रेन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी का उपयोग प्रमुख तरीका है. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में आईआरसीटीसी की वेबसाइट रह-रह कर डाउन हो जा रही है. इससे टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है. हम यह जानकते हैं कि ट्रेन टिकट बुक करने के दो विकल्प होते हैं- ऑनलाइन और ऑफलाइन. हालांकि, ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह वेबसाइट अक्सर डाउन हो जाती है. ऐसे में यूजर्स के सामने सवाल उठता है कि वे अब ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.

ConfirmTkt ऐप से बुक कर सकते हैं टिकट

अगर आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो, तो ट्रेन यात्रा करने वाले मुसाफिरों को मुश्किलें होती हैं, लेकिन उनके पास एक बेहतरीन विकल्प है. ConfirmTkt ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से टिकट बुक किये जा सकते हैं. इस ऐप की मदद से न केवल आप टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि टिकट कंफर्म होने की संभावना भी जान सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपको जल्दी कहीं जाना हो, तो आप तत्काल टिकट भी इस ऐप के जरिये बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइट टिकट बुकिंग के लिए ये ऑप्शंस भी कर सकते हैं ट्राय

अगर आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो, तो आपके पास ऑनलाइन टिकट बुकिंग के और भी कई विकल्प होते हैं. एक विकल्प Ixigo ऐप है, जो न सिर्फ आपको ट्रेनों की जानकारी देता है, बल्कि इसके जरिये आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक भी कर सकते हैं और अपनी ट्रेन को ट्रैक भी कर सकते हैं. इसके अलावा, आप पेटीएम ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही, मेकमायट्रिप जैसी ट्रैवल बुकिंग साइट्स का भी उपयोग किया जा सकता है, जो ट्रेन टिकट बुक करने का एक और आसान तरीका मुहैया कराती हैं.

IRCTC Down: ठप हुई भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट, महीनेभर में तीसरी बार हुआ ऐसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें