14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी राजस्थान के बड़े नेता हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होते जा रही है. जाट वोटर्स को लेकर शुरू हुई राजनीति में अब आम आदमी पार्टी को बड़ा सपोर्ट मिला है. आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनाव में समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात भी की है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार से कामों की खूब तारीफ भी की है. हनुमान बेनीवाल राजस्थान के बड़े जाट नेता माने जाते हैं और आम आदमी पार्टी पिछले दिनों से ही जाट आरक्षण की मांग भी कर रही है. ऐसे में बेनीवाल का समर्थन का ऐलान आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मजबूत कर सकती है.

हनुमान बेनीवाल ने AAP का किया समर्थन

आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का कहना है, “… दिल्ली में हर कोई AAP सरकार से खुश है लेकिन केंद्र सरकार ने AAP के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया… बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि क्षेत्रीय दल ऐसा करें।” राजनीति में उभरें…आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है..

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

AAP सांसद संजय सिंह ने हनुमान बेनीवाल से की मुलाकात

आप सांसद संजय सिंह का कहना है, ”…आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के संबंध में लिए गए फैसले पर हमारी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से चर्चा हुई है।” उन्होंने कहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देंगे…”

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर, बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस के मजबूत होने से क्यों बढ़ेगी AAP की टेंशन? जानें इसका कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें