Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. हालांकि जल्द ही शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद कई स्टार्स की छुट्टी होगी. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड सवी और रजत के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां सवी का एक्सीडेंट होता है और वह धीरे-धीरे ठीक होने की कोशिश कर रही है. इधर अर्श आशिका और कियान को धक्के मारकर घर से निकाल देता है.
आशिका को घर लेकर आएगा रजत
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में, आशिका की रजत के करीब आने की कोशिश ठक्कर परिवार के भीतर तनाव पैदा करती है. अर्श की ओर से घर से निकाले जाने के बाद, आशिका खुलासा करती है कि वह वैसे भी उससे शादी नहीं करने वाली थी. हालांकि बाद में आशिका शराब पीती है और नशे में सड़क के करीब इधर-उधर भटकती है. इधर रजत को जैसे ही मामले की सच्चाई पता चलती है, तो वह अपने बेटे के खातिर आशिका को ठक्कर हाउस लाने की सोचता है. इस फैसले से भाग्यश्री को बहुत झटका लगता है.
रजत के फैसले का सवी करती है विरोध
रजत के साथ आशिका को देखकर भाग्यश्री उसे डांटती है. इधर सवी भी इसका सपोर्ट नहीं करती है. हालांकि रजत कहता है कि इसमें वह किसी की नहीं सुनेगा, क्योंकि आशिका की वजह से वह कियान को परेशानी में नहीं डालेगा. वह परिवार को आश्वस्त करता है कि उसकी प्राथमिकता कियान की भलाई है और वह उसे सड़कों पर जीने के लिए नहीं छोड़ सकता है.
आशिका सवी और रजत को दूर करने की करेगी कोशिश
आशिका का ठक्कर परिवार में आना एक नए ट्विस्ट को ऐड करता है. वह सवी और रजत के रिश्ते में दरार पैदा करने की कोशिश करती है. इधर रजत को दूर होता देख वह सहानुभूति हासिल करती है. वह सभी को आश्वस्त करेगी कि वह अर्श के खिलाफ गवाही देने और उसके रहस्यों को सामने लाने के लिए तैयार है. हालांकि, अंदर से आशिका के दिल में अभी भी रजत के लिए फीलिंग्स है. वह उसके करीब आने के लिए बार-बार प्रयास करेगी, जिसे सवी को काफी दुख होगा. हालांकि रजत इस बार बेवकूफ नहीं बनेगा और वह कहेगा कि ठक्कर परिवार में आशिका सिर्फ कियान की वजह से है. ऐसे में वह किसी से रिश्ते बनाने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अर्श की सच्चाई आएगी आशिका के सामने, रजत लेकर आएगा उसे घर, फिर से टूटेगा सवी का भरोसा?
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट, शो में आएगा लीप