14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जीरो टॉलरेंस पर बिहार पुलिस, 32 लाख रुपये की वसूली मामले में SHO गिरफ्तार, ड्राइवर फरार

Bihar News: सारण जिला पुलिस ने अवैध कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को निलंबित करते हुए हिरासत में ले लिया गया है. जानिए पूरा मामला क्या है...

Bihar News: बिहार के सारण जिले में पुलिस महकमे में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है. जिसके बाद सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को 32 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में हिरासत में ले लिए है. साथ ही चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या है मामला?

दरअसल यह घटना 10 जनवरी 2025 की है, जब रोहन कुमार नामक व्यक्ति 64 लाख रुपए लेकर कारोबार के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था. तभी मकेर थाने की पुलिस गाड़ी ने उसे रेवा घाट के पास रोक लिया और शराब होने की सूचना है कहकर वाहन की जांच करने लगे. जांच के दौरान बैग में रखे रुपए को बैग समेत अपने पुलिस वाहन में रख लिया और फिर उन्हें गांव की ओर ले गए. जहां धमकी देते हुए कहा कि तुम सब को गांजा और शराब के केस में फंसा देंगे और उनसे एक बैग जिसमें 32 लाख रुपए थे, उसे अपने पास रख लिया और एक बैग उन्हें वापस कर दिया.

तत्काल कार्रवाई

इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा से इसकी जांच कराई. जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद सारण पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Also Read : Khan Sir Income: हर महीने कितना कमाते हैं खान सर, छात्रों से कितनी लेते हैं फीस?

जीरो टॉलरेंस की नीति पर फोकस

इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए सारण पुलिस ने कहा है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिसकर्मियों को दंडित करने के साथ ही ईमानदार पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Also Read : BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन के अंदर मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें