14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiku Talsania: हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए टीकू तलसानिया, फैमिली ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

Tiku Talsania: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता 'टीकू तलसानिया' की हेल्थ को लेकर उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एक बड़ी अपडेट साझा की है. उन्होंने बताया कि एक्टर को दिल का दौरा नहीं पड़ा था, बल्कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.

Tiku Talsania: ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘उमर 55 की दिल बचपन का’, ‘बोल राधा बोल’ जैसी शानदार फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया की तबियत अचानक बिगड़ने की वजह से आज शनिवार की सुबह उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला था कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. 70 वर्षीय टीकू तलसानिया का इलाज इस वक्त मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है.

टीकू तलसानिया की पत्नी ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

टीकू तलसानिया की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान एक्टर के स्वास्थ पर अपडेट साझा किया है. उन्होंने कहा, “उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, दिल का दौरा नहीं. वह एक फिल्म स्क्रीनिंग में भाग लेने गए थे और रात 8 बजे के आसपास अस्वस्थ महसूस करने लगे. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस दौरान गोपनीयता का अनुरोध भी किया है.’

टीकू तलसानिया की शानदार कॉमिक टाइमिंग

टीकू तलसानिया ने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. सबसे ज्यादा वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर आखिरी बार प्रतीक गांधी और संजय गोराडिया के साथ शेमारू मी पर गुजराती वेब सीरीज ‘व्हाट द फाफड़ा’ में नजर आए थे. इसके अलावा वह पिछले साल 2024 में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग का साबुत दे चुके हैं.

टीकू तलसानिया की फिल्में

टीकू तलसानिया दिल है की मानता नहीं (1991), कभी हां कभी ना (1993), और इश्क (1997) जैसी फिल्मों में हास्य भूमिकाओं में सबसे प्रसिद्ध रूप से दिखाई दिए हैं। उन्होंने हम हैं राही प्यार के (1993), अंदाज अपना अपना (1994), कुली नंबर 1 (1995), राजा हिंदुस्तानी (1996), जुड़वा (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998), राजू चाचा (2000), हंगामा (2003), धमाल (2007) और संजय लीला भंसाली की साल 2002 की पीरियड रोमांस फिल्म ‘देवदास’ में भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: Tiku Talsania: एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर, देवदास में शाहरुख खान संग शेयर किया था स्क्रीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें