प्रतिनिधि, सरैयाहाट
शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ताराचंद्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर दुमका कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही दीपक कुमार के साथ युवती का छह वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों का चोरी छिपे मिलना-जुलना होता था. बाद में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. पीड़िता का आरोप है कि दीपक ने शादी झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. जब बात शादी करने की आयी तो वह 4 वर्ष पूर्व ही मुकर गया. युवती के पिता ने वर्ष 2022 में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में उसकी शादी तय करा दी, जहां युवती राजी खुशी से रह रही थी. पर वहां भी उसने पीछा नहीं छोड़ा. ससुराल जाकर बोलने लगा कि वह बात करे नहीं तो हम जहर खाकर मर जायेंगे. वह उसे डरा-डरा कर फिर से बात करने लगा. शादी की बात करके मेरे साथ यौन शोषण करने लगा. नौ जनवरी को जब वह अपनी बहन के घर गोड्डा से अपने ससुराल जा रही थी. तब दीपक ने फोन करके बोला कि वह सुग्गाबथान में रुके, वह वहीं आ रहा है. आज शादी कर लेगा. इसके बाद आरोपी दीपक मोटरसाइकिल से मधुडिंडा गांव आया. किसी अनजान घर में रात भर रखा और वहां उसका यौन शोषण किया. सुबह होते ही शादी से मुकर गया.कोट
पुलिस ने यौन उत्पीड़न करने समेत अन्य सुसंगत धाराके तहत मामला दर्ज कर लिया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.ताराचंद्र, थाना प्रभारी, सरैयाहाटफोटो
पुलिस हिरासत में आरोपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है