एक दर्जन से अधिक मवेशी की झुलस कर मौत सौरबाजार . आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख होने के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक मवेशी की झुलस कर मौत हो गयी है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत में शुक्रवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित श्रवण टोला में कैलू यादव के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपेट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के आधा दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया, घर में रखा कपड़ा, अनाज समेत घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं लगभग लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो गया. घर में बंधा एक दर्जन से अधिक बकरी और एक भैंस की झुलसने से मौत हो गयी है. जबकि कई अन्य पशु भी झुलसने से घायल हो गये हैं. जिसका उपचार चल रहा है. आग बुझाने के दौरान तीन लोग कैलाश यादव, रघुराम यादव और राजीव कुमार भी मामूली रूप से झुलस गये हैं. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कैलाश यादव के घर से निकली आग की चिंगारी उनके घर को जलाते हुए बगल के पड़ोसी नवल किशोर यादव, चंद्र किशोर यादव, बिपिन यादव, महेंद्र यादव, सहिन्द्र यादव और सुरेश यादव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. सूचना पर पहुंची सौरबाजार थाना और जिला अग्निशामक की टीम के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अंचलाधिकारी विद्याचरण ने घटना के बाद पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के लिए कंबल और प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया और राहत सामग्री देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है