बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के गढ़वाटांड़ दुर्गा मंडप मैदान में शनिवार को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 50 से अधिक पशुपालक पशुओं को लेकर पहुंचे थे. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने पशुपालकों को पशुओं की उचित देखभाल व उनकी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी. पशुओं की सेहत व बांझपन की जांच की गयी. वहीं दवा का वितरण किया गया. चिकित्सा शिविर में आये पशुओं को पेट की बीमारी से बचाव के लिए कीटाणुनाशक दवा दी गयी. इसके अलावा दवा का भी वितरण किया गया. डॉ प्रमोद कुमार ने शिविर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत बत्तख विकास योजना, सूकर विकास योजना, दुधारू गाय विकास योजना की जानकारी देते हुए योजना का शत प्रतिशत लाभ लेने की अपील की. मौके पर सुदेश्वर राम, स्वामीनाथ राम, विजय कुमार विश्वकर्मा, सुनील प्रसाद, कुणाल कुमार पासवान, रवींद्र कुमार, मनजीत उरांव समेत काफी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है